होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

युवा कांग्रेस की पहल से राजाबासा में लगा 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर, तीन माह बाद लौटी बिजली

By Goutam

Updated on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम राजाबासा में युवा कांग्रेस की सक्रिय पहल से लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या का समाधान हो गया है। गांव में लगभग तीन महीने पहले आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था, जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया था। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।

इस गंभीर समस्या की सूचना ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा को दी। सूचना मिलते ही श्री मिश्रा ने बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया और लगातार संपर्क कर समाधान की मांग की। युवा कांग्रेस के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप विभाग द्वारा दीपावली से पूर्व गांव को नया 25 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।

मंगलवार को नए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा एवं युवा कांग्रेस खरसावां विधानसभा अध्यक्ष राजाराम पाड़ेया द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन के बाद गांव में पुनः बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई थी और गर्मी के कारण आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की पहल से आज गांव में फिर से उजाला लौटा है और सभी ग्रामीण बेहद खुश हैं।

इस मौके पर प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि राजाबासा गांव में बिजली बहाल होना उनके लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि नया ट्रांसफार्मर लगने से बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू होगी और गांव का जनजीवन सामान्य होगा। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों का आभार जताया, जिन्होंने रविवार के अवकाश के बावजूद तत्परता दिखाते हुए गांव में ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली व्यवस्था बहाल की।

कार्यक्रम में जय सिंह गुंदुवा, मनोज कुमार महतो, मनोहर हेंब्रम, जगन्नाथ हेंब्रम, मोतीलाल महतो, परमेश्वर महतो, बबलू बानरा, साधु चरण हेंब्रम, राजेश कुमार महतो, गोलू हेंब्रम, सिकंदर हेंब्रम, तिवारी हेंब्रम, शिवनाथ हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Leave a Comment