जनसंवाद, जमशेदपुर: रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड (RKFL) फाउंडेशन एवं उर्विता संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों का विशाल आर्ट मेला “सपनों का कैनवास” हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन जमशेदपुर स्थित जुबली एम्यूजमेंट पार्क में किया गया, जिसमें रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के कर्मचारियों के बच्चों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया।

इस भव्य आर्ट मेले का उद्घाटन लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक सरयू राय ने संयुक्त रूप से किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मक सोच को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
आर्ट मेले में बच्चों को चार समूहों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक समूह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आरकेएफएल के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
ग्रुप ‘ए’ में सोयंती चौधरी ने प्रथम, अर्नव सिंह ने द्वितीय और इमान चटर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ग्रुप ‘बी’ में रियांशिका, अंकित और अर्नव क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
ग्रुप ‘सी’ में तियासा पाल, सौम्यदीप बोस और भूमिका कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला।
वहीं ग्रुप ‘डी’ में विक्की कुमार ने प्रथम, मुस्कान कुमारी ने द्वितीय और प्रीति महतो ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में आरकेएफएल के वरीय पदाधिकारियों में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शक्ति प्रसाद सेनापति, सीएचआरओ भूपेंद्र लोधी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (फाइनेंस) राहुल बगारिया, प्लांट डायरेक्टर डी. के. पारीक सहित एचआर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उर्विता संस्था की ओर से सचिव डॉ. नीना शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन आयुषी त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, आरकेएफएल के कर्मचारीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। आयोजन ने बच्चों को अपनी कल्पनाओं और सपनों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया।


















