होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
uma1 (2)
previous arrow
next arrow

 

 

सरायकेला : नगर निकाय चुनाव से पहले एसपी मुकेश कुमार लुणायत की कड़ी कार्रवाई, जिलेभर में सघन छापेमारी, 9 वांछित अपराधी गिरफ्तार…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

6
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर सरायकेला-खरसावां पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख अपनाते हुए जिलेभर में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर बीती रात चलाए गए विशेष सघन अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 09 वांछित अपराधियों एवं गैर जमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लिया गया है. इस कार्रवाई से जिले में फरार अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल द्वारा किया गया. सभी थाना प्रभारियों और अंचल निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित छापामारी दलों ने एक साथ कई संवेदनशील इलाकों में दबिश देकर वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव से पहले जिले में किसी भी तरह की अराजकता, भय या आपराधिक हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेश सरदार, राहुल कुमार साह, राजा प्रमाणिक, मुख्तर हुसैन, सोहन साहु, मो. अल्तमस, श्यामलाल कांडयांग, महमुद आलम एवं बुधराम सरदार शामिल हैं. इनमें कई आरोपी गैर जमानतीय वारंटी हैं, जो लंबे समय से न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर फरार चल रहे थे. पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान केवल गिरफ्तारी ही नहीं की गई, बल्कि आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, उत्पाद अधिनियम, संपत्तिमूलक अपराध एवं नक्सल कांड जैसे गंभीर मामलों में आरोपपत्रित अपराधकर्मियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया. इसका उद्देश्य चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था को भंग करने वाले तत्वों पर पहले ही पूर्ण नियंत्रण स्थापित करना है

पुलिस प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि कानून से भागने वालों के लिए अब जिले में कोई सुरक्षित स्थान नहीं है. आगामी चुनाव को देखते हुए इस तरह के विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे और किसी भी असामाजिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस सख़्त पुलिस कार्रवाई से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं अपराधियों के बीच भय का माहौल बना है.

 

Leave a Comment