होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
uma1 (2)
previous arrow
next arrow

 

 

कुचाई के तोडागंडीह में 55 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास, जीप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा रहे मौजूद

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

6
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के छोटासेगोई पंचायत अंतर्गत तोडागंडीह गांव में जिला परिषद सरायकेला-खरसावां द्वारा 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम जीप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, जीप सदस्य जींगी हेंब्रम, प्रखंड सचिव मुन्ना सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा एवं मुखिया राम सोय ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया।

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जीप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से ग्रामीणों को मातृ एवं शिशु देखभाल, टीकाकरण, प्राथमिक उपचार जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं गांव के पास ही उपलब्ध होंगी। इससे ग्रामीणों की निर्भरता प्रखंड एवं जिला अस्पतालों पर कम होगी और समय व खर्च दोनों की बचत होगी।

वहीं जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा देगा। इससे गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी और आमजन को बेहतर सुविधा मिलेगी।

विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है और सरकार की प्राथमिकता है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे। इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस नेता माधव महतो, संवेदक विरेंद्र दुबे, मंगल कांडियान, रामविलास महतो, पांडु बांकिरा, सोमेश्वर महतो, निरंजन महतो, महेश्वर महतो, बैधनाथ महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण के लिए जिला परिषद प्रतिनिधियों एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भवन निर्माण कार्य समय पर पूर्ण होगा।

 

Leave a Comment