होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : होली बीतते ही लय में दिखें ट्रैफिक पुलिस, सड़क पर लग रहे ठेलों को जप्त कर सड़क को कराया अतिक्रमण मुक्त, “देखें.video…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : थाना क्षेत्र में यातायात सबसे बड़ी समस्या है. खासकर त्यौहार सीजन में यह समस्या और विकराल हो जाया करता है. चूंकि सड़क किनारे लगने वाली अस्थाई दुकानों की वजह से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे जाम लग जाता है. सड़क पर सजी दुकानों की वजह से हो रही परेशानी को देखने हुए शुक्रवार को यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने संयुक्तरूप से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया और दल-बल के साथ सड़क पर लगे दुकानों के बाहर रखे सामान को दुकानदारों से हटवाया गया.

Video…..

वहीं सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों को हटवाया और दोपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ ट्रिपल लोड बाइक सवार को पकड़, उन पर कड़ी कार्रवाई की. इसके अलावा सड़क पर लगे कई ठेलों को पकड़ कर थाना लाया गया. जहां यातायात प्रभारी राजेश कुमार की अगुवाई में आदित्यपुर पुलिया से लेकर कांड्रा टॉल तक यह कार्रवाई की गई. यातायात प्रभारी ने कहा पुलिस आगे भी ऐसी कार्रवाई करती रहेगी.

बाईट-

राजेश कुमार सिंह (यातायात प्रभारी- सरायकेला -खरसावां )

 

---Advertisement---