आदित्यपुर / Balram Panda : नगर निगम क्षेत्र में अवैध तरीके से डीप बोरिंग में अवैध कनेक्शन करानेवाले अब सतर्क हो जाएं. जल संकट से निपटने के लिए निगम तत्पर है. उसकी अनुमति के बिना बोरिंग कराना व अवैध तरीके से कनेक्शन लेना महंगा पड़ सकता है. बिना इजाजत के वार्ड 20 स्थित अलकतरा ड्रम बस्ती के कुछ स्थानीय लोगो द्वारा डीप बोरिंग में अवैध कनेक्शन करानेवाले व्यक्ति के खिलाफ निगम ने डंडा चलाया है.
बता दे वार्ड 20 स्थित अलकतरा ड्रम बस्ती के लोगो द्वारा बिना अनुमति के डीप बोरिंग से अवैध कनेक्शन कर रहा था. गुप्त रूप से शिकायत मिलने पर निगम की टीम ने शुक्रवार की सुबह अवैध कनेक्शन कार्य बंद करने की चेतावनी दी एवम जुर्माना लगाने की बाते कही. शिकायत के आलोक में नगर निगम के सिटी मैनेजर देवाशीष कुमार ने स्पॉट विजिट किया. साथ ही निगम के नियम का उल्लंघन के मामले के खिलाफ जुर्माना लगाया. साथ ही संबंधित व्यक्ति व अवैध कनेक्शन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. वही, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने बताया कि बोरिंग व पाइप लाइन की कनेक्शन कराने पर निगम की अनुमति जरूरी है. अन्यथा बोरिंग व कनेक्शन अवैध मानी जाएगी.