आदित्यपुर / Balram Panda :शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से आदित्यपुर नगर निगम ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है, अब यदि कोई व्यक्ति सड़क, नाले या अपने घर के सामने कचरा फेंकता पाया गया, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.
नगर निगम के सभी 35 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही मुख्य कचरा प्वाइंट्स से भी नियमित रूप से कचरा उठाया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंककर न केवल निगम के प्रयासों को विफल कर रहे हैं, बल्कि स्वच्छता अभियान में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.
इस स्थिति पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने विशेष प्रवर्तन टीम गठित की है. यह टीम 12 सितंबर से क्षेत्र में गश्त कर कचरा फेंकने वालों पर सीधी कार्रवाई करेगी. टीम में नगर प्रबंधक, राजस्व निरीक्षक और सेनेटरी इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं.
जुर्माना इस प्रकार तय किया गया है:
आवासीय घरों के सामने कचरा पाए जाने पर: ₹100
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा मिलने पर: ₹1000
वहीं, नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घरों का कचरा निर्धारित समय पर कूड़ा वाहन को दें और खुले में कचरा न फेंके, निगम की इस पहल का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाए रखना है.