होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर: माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कल , तैयारी अंतिम चरणों में, पुरेंद्र ने टीम के साथ लिया जायजा….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति गुरुवार 20 फरवरी 2025 को अपराह्न 2:30 बजे से आदित्यपुर-2, वार्ड नंबर- 32 स्थित रोड नंबर- 15 मैदान में माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित होंगे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में कई विभागीय पदाधिकारी, शिक्षा जगत एवं उद्योग जगत से सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया है.

video…

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पुरेंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल पहुंच कर अपनी टीम के साथ तैयारियों का जायजा लिया. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव से कोल्हान के औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में न्यूनतम मजदूरी, बोनस एवं अन्य श्रम कानून को शक्ति से लागू किए जाने की मांग की जाएगी. साथ ही साथ कोल्हान तथा झारखंड से युवाओं के पलायन को रोकने के लिए नए-नए उद्योगों की स्थापना तथा सभी उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की जाएगी. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं.

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की माइ-बहिन वरिष्ठ नागरिको का होगा सम्मान

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों की माइ- बहिन वरिष्ठ नागरिको का सम्मान होगा, इन्होंने बताया कि कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य वर्तमान परिवेश में वरिष्ठ नागरिको की स्थिति, महिलाओं के प्रति सामाजिक दायित्व और कर्त्तव्यों को अपनाने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करना है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मंत्री संजय प्रसाद यादव जमशेदपुर में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. जिसके बाद वे आदित्यपुर पहुंचेंगे, जहां खरकई पुल से हज़ारो कार्यकर्ता दोपहिया वाहन पर सवार होकर जुलूस की शक्ल में श्रम मंत्री को कार्यक्रम स्थल तक लाएंगे. कार्यक्रम के भव्य और सफल आयोजन को लेकर पूरे जमशेदपुर एवं आदित्यपुर शहर में 100 से अधिक होर्डिंग व बैनर पोस्टर मंत्री के स्वागत में लगाए गए हैं.

इस मौके पर एसएन यादव, उदित यादव, देव प्रकाश, अश्वनी कुमार सिंह, एस डी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, अवधेश कुमार, संतोष यादव, विमल दास, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, सकला मारडी, मुकेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार झा, आर के अनिल, गणेश दास अन्य मौजूद थे.

बाईट-

पुरेंद्र नारायण सिंह (पूर्व उपाध्यक्ष- अदित्यपुर नगर परिषद)

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment