होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

आदित्यपुर के सालडीह बस्ती स्थित गोली चालान मामले में आदित्यपुर पुलिस ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

By Aman Kumar Ojha

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद,सरायकेला/आदित्यपुर(अमन कुमार ओझा):आदित्यपुर पुलिस को बीते मंगलवार सरायकेला जिला के आदित्यपुर स्थित सर्दी बस्ती में गोली चालन के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत द्वारा गठित किए गए टीम ने 5 अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्त में आए हुए व्यक्तियों के नाम राजू कुम्हार उर्फ टकला,रवि नायक, शंभू महतो, शुभम महंती उर्फ आलोक , दीपांकर भुईया है। शुक्रवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दिया कि रवि एवं सुभाष प्रमाणिक की भतीजी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके लिए सुभाष प्रमाणिक ने कई बार रवि को डराया धमकाया भी था। जहां रवि एवं उनके साथियों ने सुभाष को हटाने के लिए सोची समझी साजिश रच कर हत्या करने की योजना बनाई थी। घटना को अंजाम देने के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे जहां पुलिस ने निशानदेही एवं तकनीकी सहायता से सभी अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया। साथ ही 7.76 एमएम का दो देसी पिस्तौल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा गली, एक खाली मैगजीन बरामद किया है।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, जय राजकुमार सोनी, निरंजन कुमार,राज कुमार सिंह,सुरेश राम,रविकांत प्रसार, विपुल कुमार ओझा, राघवेंद्र कुमार सिंह,नीतीश कुमार पांडे, अशोक कुमार यादव, अंगरक्षक शिव शंकर दास मौजूद रहे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment