होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

खरसावां के ब्लू बेल्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक सम्मेलन, समाज और परिवार के लिए आगे बढ़ने का जरुरी माध्यम शिक्षा: गौरव

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां में संचालित ब्लू बेल्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव एवं खरसावां के थाना प्रभारी गौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिक सम्मेलन में छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छी प्रस्तुति दी गई। गीत संगीत से छात्र-छात्राओं ने सबको मंत्रमुग्ध किया। वहीं अच्छे प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत से सम्मानित किया गया।

मौके पर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि समाज और परिवार के लिए आगे बढ़ने का जरूरी मध्यम शिक्षा है। शिक्षा का माध्यम से ही अच्छे अवसर मिलते हैं। वहीं विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंह देव ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा स्थान है आप अंधकार में भी उजाला कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस समाज और परिवार में शिक्षा का संस्कार होता है। वो परिवार हमेशा आगे बढ़ता है।संस्कार सिर्फ बातें करने से नहीं मिलता संस्कार गांव के वातावरण भाषा और अच्छी शिक्षा से मिलता है।जिसे पाने के लिए केवल डिग्री हासिल करना और क्लास में जाना ही काफी नहीं है। जीवन में क्या करना है। यह जानकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना ही विद्यार्थियों का लक्ष्य होना चाहिए वह लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कठिन मेहनत और धैर्य के साथ आगे बढ़े।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंह देव, थाना प्रभारी गौरव कुमार, स्कूल के डायरेक्टर डोमिनिक राज, अविभावक व बच्चे उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment