होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

बन्ना गुप्ता ने विकास के नए मापदंड स्थापित किए हैं, यह चुनाव विचारधारा, झारखंड की संस्कृति, अस्मिता और झारखंडियों के सम्मान को बचाने की लड़ाई है: विजय खां

By Goutam

Published on:

 

बन्ना गुप्ता

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: यह विधानसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. झारखंड की संस्कृति, अस्मिता और झारखंडियों के सम्मान को बचाने की लड़ाई है. यह लड़ाई झारखंड के विकास के लिए है. यह लड़ाई धर्म और जात पात के नाम पर लोगों को लड़ाने वालों के विरुद्ध है. उक्त बातें आज यहां जमशेदपुर पश्चिम के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के चुनावी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय खां ने कही.

उन्होंने कहा कि शहर की जनता अच्छी तरह से जानती है कि पिछले 5 वर्षों में बन्ना गुप्ता ने विकास के कई कार्य किए है. यह सर्वविदित है कि इस पांच साल की अवधि में उन्होंने पचास हजार से अधिक लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दिलवाई. साथ ही साथ राशन कार्ड हो या आधार कार्ड बनवाना हो, इस कार्य के लिए उनका कार्यालय निरंतर काम करते रहे.

विजय खां ने कहा की सभी जानते हैं कि मानगों में फ्लाईओवर बनवाना,एमजीएम के नए भवन का निर्माण, मानगो में अस्पताल का निर्माण, अंतरराजीय बस अड्डे का निर्माण आदि कई महत्वपूर्ण काम बन्ना गुप्ता ने किया है.

विजय खां ने कहा कि एक तरफ बन्ना गुप्ता विकास के नए-नए मापदंड स्थापित करते रहे हैं. तो दूसरी ओर सरयू राय ने नकारात्मक राजनीति करते हुए हमेशा इनमें बाधा उपस्थित करने की कोशिश की है. यदि भूलवश सरयू राय विधायक बन जाते हैं तो वे अपना ईगो सर्टिफाइड करने हेतु सर्वप्रथम मानगो फलाई ओवर का काम बंद करा देंगे. दूसरा वे दोमुहानी, सोनारी में किया गया भव्य निर्माण उजाड़ देंगे.

प्रेस वार्ता में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल किशोर अग्रवाल ने कहा कि भगोड़ा गिरोह के जो लोग लोग हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को रोकना चाहते हैं. जनता उन्हें इस चुनाव में बाहर का रास्ता दिखा देगी.
प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय खां, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल किशोर अग्रवाल, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद और विजेंद्र तिवारी उपस्थित थे.

बन्ना गुप्ता ने की मानगो में चुनावी बैठकें
जमशेदपुर पश्चिमी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने मानगो क्षेत्र में कई चुनावी बैठकें की और कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया कि धर्म और जात पात की राजनीति करने वाले भगोड़े नेताओं से जनता सावधान रहे. चुनाव के समय बहुत लोग दिग्भ्रमित करने आएंगे किंतु हमें ऐसा नेता चुनना है जो मानगो फ्लाइ ओवर बनवाने की क्षमता रखता हो. यदि कोई दूसरा व्यक्ति विधायक बनेगा तो वह सबसे पहले मानगो फ्लाइ ओवर परियोजना को बंद करा देगा.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment