भागलपुर / Balram Panda: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले शुक्रवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया. सन्हौला प्रखंड के सनोखर में आयोजित विशाल जनसभा में राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से एक बार फिर “बदलाव की गारंटी—महागठबंधन” का नारा बुलंद किया और राजद प्रत्याशी रजनीश भारती के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की.

तेजस्वी यादव ने कहा कि 11 नवंबर को लालटेन छाप पर बटन दबाना केवल एक वोट नहीं, बल्कि बिहार में परिवर्तन की दिशा में उठाया गया निर्णायक कदम होगा। उन्होंने कहा कि जनता अब ठान चुकी है, बदलाव अब तय है, और यह बदलाव महागठबंधन के नेतृत्व में ही संभव है.

सभा स्थल पर तेजस्वी यादव की एक झलक पाने को हजारों की भीड़ उमड़ी रही. मैदान “तेजस्वी लाओ, बिहार बचाओ” और “बदलाव की गारंटी—तेजस्वी यादव” के नारों से गूंजता रहा. जनसमर्थन देखकर उत्साहित तेजस्वी ने जनता से पूछा—“क्या रजनीश भारती को जीत का माला पहना दिया जाए?”—और जैसे ही भीड़ ने जोरदार समर्थन दिया, उन्होंने मंच से स्वयं रजनीश भारती को माला पहनाकर जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं.

इस अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री एवं प्रत्याशी रजनीश भारती के पिता संजय प्रसाद यादव ने कहा कि कहलगांव की जनता इस बार इतिहास रचने जा रही है. उन्होंने कहा—“जनता ने अवसर दिया तो कहलगांव शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा.

वहीं सभा में मौजूद झारखंड से आए वरिष्ठ राजद नेता, पूर्व प्रदेश महासचिव एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो कहलगांव के विकास को एनटीपीसी के CSR फंड के माध्यम से नई गति दी जाएगी. उन्होंने कहा महागठबंधन जनता से किए हर वादे को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है.

सभा में उमड़े जनसैलाब ने राजद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह भर दिया. भीड़ के जोश और नारों ने पूरे क्षेत्र का माहौल चुनावी रंग में रंग दिया. जनता की उपस्थिति से यह साफ संकेत मिला कि कहलगांव इस बार बदलाव के मूड में है.

















