जनसंवाद, जमशेदपुर: आर.एम.एस. आउटडोर द्वारा दिनांक 30 अगस्त से 08 सितंबर, 2024 तक बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले ब्रांड इण्डिया ट्रेड फेयर का भूमि पूजन रविवार को मेला स्थल गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में संपन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम पंडित कृष्णा मिश्रा के द्वारा भगवान विश्वकर्मा के पूजन के साथ संपन्न हुआ। भूमि पूजन में यजमान के रूप मेला आयोजक मनोज नायक, दिनेश भोल, संदीप कुमार एवं अन्य उपस्थित थे। पूजन के पश्चात् यजमानों द्वारा नारियल तोड़कर अर्ध्य अर्पण कर स्टॉल निर्माण हेतु मेला स्थल पर मेला के सफल आयोजन के लिये महावीर पताका लगाया गया।
30 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा ट्रेड फेयर
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मनोज नायक ने बताया कि यह टेªड फेयर 30 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक गोपाल मैदान में आयोजित किया जायेगा। जिसमें छोटे उद्यमियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की एक ही स्थान पर प्रदर्शित किया जायेगा। ये छोटे-छोटे उद्यमी व्यवसायी ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं। ये देश के हर कोने में जाकर अपना व्यवसाय करते हैंे। एक तरह से इन टेªड फेयर के माध्यमों से सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार भी मुहैया होता है।
इस अवसर पर दिनेश भोल ने कहा कि टेªड फेयर में हरेक तरह की वस्तुएं ग्राहकों को एक जगह उपलब्ध हो जायेगी और लोग उन वस्तुओं की गुणों को इसी स्थान पर उनके व्यवसायी से जान सकेंगे।
भूमि पूजन के अवसर पर रवि मिश्रा, आदर्श कुमार, आमोद मिश्रा, मुकेश कुमार, अभिषेक बजाज, संजीत प्रमाणिक, अजय झा, देव कुमार, रवि कुमार, सुजीत गुप्ता, सुजीत सिंह, विशाल कुमार, अशोक कुमार, मदन दास, बिजय साहू इत्यादि उपस्थित थे।