खरसावां / Umakant kar : खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग के बोडडा स्थित जाहेरथान के समीप चक्रधरपुर के चैनपुर गांव से शादी पार्टी अटेंड कर खरसावां के कुम्हार रिडिंग गांव लौट रहे ओवरलोड छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पेंड से टकराकर पलट गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि 23 घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच और एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर देर रात जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत सरायकेला सदर अस्पताल पहुचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बेहतर इलार्ज का दिशा निर्देश दिया.
मिली जानकारी अनुसार रविवार की रात 8 बजे खरसावां के कुम्हार रिडिंग गांव से लगभग 40 की संख्या में ग्रामीण सवार होकर छोटा हाथी वाहन संख्या जेएच-05 डीएक्स 3634 से चक्रधरपुर के चैनपुर गांव से शादी पाटी अटेंड करने गए थे. देर रात शादी पार्टी अटेंड करने के बाद चक्रधरपुर, भोया, आमदा होते हुए खरसावां के कुम्हार रिडिंग गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में रात के लगभग 1 बजे खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग के बोडडा स्थित जाहेरथान के समीप ओवरलोड छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पेंड से टकराकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से जभी घायलों को खरसावां सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाया गया। जंहा चिकित्सक ने खरसावां के कुम्हार रिडिंग गांव के निवासी लक्ष्मण कुम्हार (17) पिता-बहादुर कुम्हार को मृत घोषित कर दिया. जबकि 23 घायलों को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सरायकेला सदर अस्पताल के चिकित्सको ने 7 घायलों को टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया। जबकि 16 घायलों को एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. कई घायलों की हालत गंभीर बताया जा रहा है. छोटा हाथी दुर्घटनाग्रस्त से यह है जख्मी छोटा हाथी दुर्घटनाग्रस्त में खरसावां के कुम्हार रिडिंग गांव के निवासी लक्ष्मण कुम्हार (17) पिता-बहादुर कुम्हार की मौत हो गई। जबकि 23 घायलों को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सरायकेला सदर अस्पताल से चिकित्सको ने छोटा हाथी दुर्घटनाग्रस्त में जख्मी शिवनाथ कुम्हार (40), अभिषेक कुम्हार (10), मालती देवी (50), बिमला कुमारी (40), रिश्री कुम्हार (20), देव कुम्हार (22), टिन्कु कुम्हार (20), जयसिंह कुम्हार (24), कालीदास कुम्हार (30), मनीष कुम्हार (7), सरीता देवी (40), दानु कुम्हार (17), राहुल कुम्हार (18), जसवंत कुम्हार (14), जीतमनी कुम्हारिन (45), संध्यामनी कुम्हारीन आदि शामिल है.