होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

चांडिल : ट्रेन के ऊपर हाई टेंशन तार गिरने से दर्जनों यात्री घायल, कई झूलसे….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : जिला अंतर्गत रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप आनंद बिहार टर्मिनल ट्रेन के ऊपर हाई टेंशन बिजली का ओवरहेड तार गिरने से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बागमुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

वहीं, हाई टेंशन तार के चपेट में जाकर झूलसे दोनों व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12815 पुरी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से होकर रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन के ऊपर हाई टेंशन ओवरहेड वायर टूट कर गिर पड़ा. जिससे ट्रेन की बोगी में बिजली दौड़ पड़ी.

 

 

इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे दोनों यात्री बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनमे एक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद आरपीएफ समेत रेल कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को बाघमुंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे के बाद रांची मुरी रेल मंडल पर ट्रेन यातायात बाधित रहा है. फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर रेलवे द्वारा आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वही रेलवे द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

 

---Advertisement---