जनसंवाद डेस्क: झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय (पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग) के द्वारा पोटका प्रखंड मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक/बालिक) प्रतियोगिता -2023 के प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन 17 पंचायत की टीम ने भाग लिया, जिसमे सेमीफाईनल मे चाकड़ी पंचायत की टीम ने जानमडीह पंचायत को हराकर फाईनल मे प्रवेश किया।
इस प्रतियोगिता के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे। श्री सरदार ने खिलाड़ियों को संबंधित करते हुये कहा कि झारखंड सरकार की पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग खेल एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये लगातार काम कर रही है, जिसके तहत लगातार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रत्याहित करने का काम किया जा रहा है। सभी खिलाड़ी अच्छा खेले और आगे बढ़े ताकि वह जिला और राज्य स्तर तक के प्रतियोगिता में पहुंचकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करें।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी, सहायक शिक्षक वीर प्रताप मुर्मू, माधिया सोरेन, दशरथ सरदार, सिद्धु किस्कु, शशिकांत सिंह, अमरनाथ शर्मा, संजय कुमार, नुनाराम टुडू, गौरांग सरदार, मंटू मुंडा, ईश्वरलाल सरदार, तपन दास, राधेश्याम मंडल, मानु हेंब्रोम आदि का सराहनीय योगदान रहा।