कांग्रेस नेता पप्पू सिंह ने आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का पेश किया अनूठा मिसाल, जामा मस्जिद में आयोजित इज्तिमा में लगाया सेवा शिविर का स्टॉल

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: (रिपोर्ट- अमन ओझा): कांग्रेस नेता पप्पू सिंह ने आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का अनूठा मिसाल पेश किया जिसमें आज शहर की तबलीगी जमात का केंद्र कहे जाने वाले प्रसिद्ध जामा मस्जिद में दो दिवसीय इजतिमे में सेवा शिविर का स्टॉल लगाया।

जमशेदपुर की प्रसिद्ध जामा मस्जिद जिसे शहर की तबलीगि जमात का मरकज भी कहा जाता है। यहां आज 3 जिलों का इस्तेमा रखा गया। जिसमें पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां तीनों जिले से हजारों की संख्या में लोग शरीक हुए। इज्तेमा को सफल बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी तबलीगी जमात का मरकज निजामुद्दीन दिल्ली से इस्लाम के जानकार एवं बुद्धिजीवी लोगों ने आकर महत्वपूर्ण बातें रखी।

इस दो दिवसीय चलने वाले इजतिमे मे कांग्रेस नेता पप्पू सिंह ने आए हुए लोगों के लिए सेवा शिविर का स्टॉल लगाया। जिसमें पानी एवं बिस्किट की व्यवस्था की गई थी जो काफी सराहनीय काम रहा। पप्पू सिंह ने बताया की आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बना रहे हमारा यही मकसद है।

इस सेवा शिविर में मुख्य रूप से भवानी सिंह, लड्डन खान, मंटू शर्मा, गोपाल सिंह, अभिनंदन सिंह, छटटू रावत, राजेश श्रीवास्तव, राजदीप यादव, विकास सिंह राणा, छोटू एवं बल्ली उपस्थित रहे।

Related News
Advertisement