होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

कुचाई प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रो का जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, दलभंगा में बीएलओ संग की बैठक 15 अप्रैल तक आवश्यक सुविधाएं सुदृढ़ कराने का निर्देश

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बुधवार को कुचाई प्रखंड के जोमरो,कोमाय, गिलुआ, सियाडीह तथा रोलाहातु ग्रामों के विभिन्न विद्यालय भवनों में स्थित मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं विशेषकर दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सुविधा के परिप्रेक्ष्य से सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय,रेलिंग के साथ रैंप,मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी, विद्युत आपूर्ति, हेल्प डेस्क, साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार आदि की उपलब्धता का निरीक्षण कर अगली 15 अप्रैल तक सुविधाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही मतदान केंद्र वाले विद्यालय भवनों में दरवाजे,खिड़कियां को दुरुस्त कराने और आवश्यकतानुसार अन्य आधारभूत संरचनाओं की मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में उपायुक्त द्वारा मतदान केंद्रों के बीएलओ से फॉर्म 6 आवेदन के निष्पादन,छूटे हुए मतदाताओं से प्राप्त आवेदन,फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के वितरण की स्थिति,लोकसभा क्षेत्र के नाम,उनके क्षेत्र के बूथों में मतदान की तिथि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

उपायुक्त द्वारा बीएलओ से मतदाता सूची के शुद्धिकरण की दिशा में विशेष पुनरीक्षण एवं नियमित अद्यतनीकरण के क्रम में त्रुटिवश विलोपित मतदाताओं अथवा अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत पाए गए मतदाताओं के संदर्भ में पुनः घर-घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बीएलओ से बूथ स्तरीय जागरुकता समूह के गठन एवं उसके दायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की और बूथ स्तरीय जागरूकता समूहों के माध्यम से कोई मतदाता छूटे नहीं,सभी अपना मतदान अवश्य करें के संदेश एवं मतदाता जागरूकता के प्रसार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त 1 अप्रैल की तिथि को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के एडवांस में प्राप्त किए गए फॉर्म 6 की संख्या तथा उसके निष्पादन की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ससमय अनिवार्य रूप से जांचोंपरांत मतदाता सूची में प्रविष्टि का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य रूप से डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार अपर उपायुक्त संजय कुमार दास बीडीओ प्रधान माझी अंचल अधिकारी ‌सीला उरांव समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

---Advertisement---