सोशल संवाद/जमशेदपुर: डिमना लेक जाने वाली सड़क में केनरा बैंक के पास लगने वाले फल, सब्जी और फूल की झोपड़ीनुमा दुकानों पर शनिवार देर रात बिजली का तार टूटकर गिरने से भीषण आग लग गई। दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है।
इस आगलगी की घटना में फल, फूल और सब्जी की पांच दुकानें जल कर राख हो गई। सूचना पर एमजीएम पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि दुकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार देर रात आचनक टूटकर गिर गई।