होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र रोलाहातु पंचायत के रोलाहातु स्कूल भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, विधायक दशरथ गागराई ने परिसंपत्तियों का किया वितरण

By Goutam

Published on:

 

सरकार आपके द्वार

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद,खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र रोलाहातु पंचायत के रोलाहातु स्कूल भवन में शुक्रवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई व समाजसेवी बासंती गागराई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

मौके पर उन्होंने परसंपत्तियों का वितरण भी किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार आपके अपने आवश्यक कार्य करने हेतु पंचायत तक प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारीयों को भेज रही है। ताकि आपको प्रखंड का चक्कर लगाना नहीं पड़े।

उन्होंने कहा कि आप अपने जरूरी काम जैसे पेंशन, राशनकार्ड, स्वास्थ, शिक्षा, पेयजल, लगान, म्यूटेशन, ऑनलाइन एंट्री, समाज कल्याण सहित अन्य इस अवसर पर करा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में सबसे ज्यादा 19 वर्षों तक राज्य में सरकार चलाया लेकिन जनहित के एक भी काम नहीं किया। आज हेमंत सोरेन की सरकार जनकल्याण की योजना शुरू किया है। इसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। हेमंत सोरेन राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली के साथ बकाया बिल भी माफ किया।

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि रोलाहातु पंचायत का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। रोलाहातु गांव में बच्चों की पठन-पाठन के लिए स्कूल भवन तक नहीं था। जो आज भवन बनकर तैयार है। बच्चे नया भवन से शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे। एवं बच्चों को पढ़ाई लिखाई में कोई असुविधा नहीं होगी।

इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ अनंत शयनम विश्वकर्मा, बीटीएम राजेश कुमार, बीएओ लिबुनश हेंब्रम, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया शास्त्री सांगा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड कनिय अभियंता सुमित कवि, प्रशांत सिन्हा, जैनेंद्र कुमार, बीपीएम रागिनी टोपनो, अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, मुनीराम मुंडा, लखीराम मुंडा, भोंज सांगा, पूर्व शिक्षक विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment