होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

जमशेदपुर पूर्वी फिर दोहराएगा इतिहास, जनसंपर्क अभियान में मिल रहे भारी जनसमर्थन ने शिवशंकर सिंह का बढ़ाया हौसला, बारीडीह, बागुनहातु में किया जनसंपर्क अभियान, विभिन्न काली पूजा आयोजनों में भी हुए शामिल

By Goutam

Published on:

 

जमशेदपुर

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_59fa6abd
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_d5010605
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.21_2af6f04d
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर : दीपावली और काली पूजा के संपन्न होते ही विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों और उनके समर्थक का चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार व प्रसिद्ध समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने शुक्रवार को बागुनहातु, बारीडीह, बिरसानगर जोन 3 व जोन 4 के अलावा भुइंयाडीह कल्याणनगर, भालूबासा समेत कई क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान, पदयात्रा की और लोगों से अपने पक्ष में आगामी 13 नवंबर को चुनाव चिह्न गैस चूल्हा छाप में वोट करने की अपील की। उन्होंने लोगों से चुनाव में परिवारवाद और वंशवाद के खिलाफ चुनाव में खड़े होने की बात कहते हुए अपने लिए समर्थन मांगा। इस मौक पर उनके साथ दर्जनों समर्थक व अन्य लोग मौजूद थे।

जमशेदपुर पूर्वी की उपेक्षा से हूं आहत

जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मिल रहे व्य़ापक समर्थन से उत्साहित निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह ने कहा कि वह बीते 30 सालों से जमशेदपुर पूर्वी की लगातार हुई उपेक्षा से बेहद आहत हैं जबकि इस दौरान इस क्षेत्र की जनता ने जिन्हें अपना प्रतिनिधि चुना वह विधायक से लेकर मंत्री व उपमुख्यमंत्री होते हुए राज्य के मुख्यमंत्री तक का सफर पूरा किया लेकिन जमशेपुर पूर्वी की न तो तस्वीर बदली और न ही तकदीर। विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके गंभीर बिजली संकट के साथ साथ शुद्ध पेयजल, अस्पताल, शिक्षा व अन्य जरूरी बुनियादी चीजों की कमी से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनके हक व अधिकारों से दूर रखा, लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, समस्याओं को दूर करने के नाम पर 25 सालों तक केवल वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया, अब वही लोग यहां के मतदाताओं और यहां की जनता पर परिवारवाद- वंशवाद थोपने का काम कर रहे हैं। मुख्य मुद्दों और यहां की ज्वलंत समस्याओं व सवालों से लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं। चुनाव मैदान में किसी स्थानीय या अनुभवी कार्यकर्ता को खड़ा न कर केवल अपने हाथ में लगाम रखने की नीयत से डमी उम्मीदवार को उतारा है, जिसे यहां की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात

निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह ने जनसंपर्क अभियान के दौरान शुक्रवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों से उनके कार्यालय में मुलाकात की और विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में यूनियन से समर्थन करने की मांग की। इस दौरान यूनियन के प्रेसीडेंट गुरमीत सिंह टोटे, महामंत्री आर के सिंह समेत बड़ी संख्या में यूनियन के कर्मचारी और मजदूर उपस्थित थे। उन्होंने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जमशेदपुर पूर्वी की जनता के आशीर्वाद से यदि उन्हें विधानसभा में पहुंचने का मौका मिला तो वह यूनियन और इससे जुड़े वर्कर्स की मांगों को खुलकर विधानसभा में उठाएंगे और उनकी आवाज बनेंगे। यूनियन के पदाधिकारियों ने भी चुनाव में उन्हें अपना पूरा समर्थन दिए जाने और 13 नवंबर को गैस चूल्हा छाप पर वोट करने का भरोसा दिलाया।

पूर्व विधायक को किया नमन, शहीदों के नाम जलाया दीया

इससे पहले दीपोत्सव यानी दीपावली के दिन गुरूवार को निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह ने गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक स्थल में देश के लिए शहीद हुए असंख्य वीर जवानों की याद में दीया जलाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा उन्होंने लक्ष्मीनगर स्थित जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक स्व. दीनानाथ पांडेय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही दीया भी जलाया। इस मौके पर उन्हें नमन करते हुए उन्होंने कहा कि स्व. दीनानाथ पांडेय जी के आदर्शों को अपनाते हुए ही वह जमशेदपुर पूर्वी के लोगों के सुख-समृद्धि के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

शिवशंकर सिंह ने काली पूजा के मौके पर भी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आयोजित काली पूजा पंडालों का उदघाटन किया और मां काली से जमशेदपुर वासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। शिवशंकर सिंह ने छोटा गोविंदपुर के सामुदायिक विकास मैदान में नवयुवक काली पूजा समिति, कृष्णानगर जोजोबेड़ा में ज्योति नवयुवक संघ, बिरसा नगर जोन 6 में मां कामाख्या मंदिर में आयोजित काली पूजा में भाग लिया। इसके अलावा भुइंयाडीह भालूवासा, सिदगोड़ा क्रॉस रोड, ईस्ट बंगाल कॉलोनी, जोजोबेड़ा भूषण कॉलोनी बारीडीह, टिन प्लेट टाउन ऑफिस, विद्यापति नगर में दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित काली पूजा में भी शामिल हुए और मां काली से जीत का आशीर्वाद मांगा।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment