होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

खरसावा के बोरडा स्कूल मैदान में मंईयां सम्मान यात्रा में कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- हेमंत सोरेन जेल नहीं जाते तो यह आपकी सातवीं किस्त होती

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावा (उमाकांत कर):  खरसावा के बोरडा स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा पर पहूंचे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पत्नी सह‌‌ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मंत्री बेबी देवी मंत्री रामदास सोरेन सांसद जोबा माझी विधायक सविता महतो विधायक दशरथ गागराई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को जिन्हें झारखंड में विकास नहीं दिखाता है। वैसे लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखा देना है। उन्होंने कहा कि आज आपको योजना की दूसरी किस्त मिल रही है‌। लेकिन अगर हेमंत सोरेन पांचवे महीने के लिए जेल नहीं जाते तो यह आपकी सातवीं किस्त होती।

कल्पना सोरेन ने भाजपा को ललकारते हुए कहा कि अगर भाजपा हेमंत सरकार की योजनाओं को रोक सकती है। तो रोक कर दिखाएं। कल्पना सोरेन ने कहा कि उन्होंने षड्यंत्र करके हेमंत सोरेन को जेल में डाला इसी वजह से मंईया सम्मान योजना की शुरुआत में देरी हुई नहीं तो हेमंत सोरेन इस योजना की शुरुआत काफी पहले कर चुके होते। झारखंड के लोगों का विकास करने एवं राज्य के विकास का लंबी लकीर खींचने वाले एक ही विकास पुरुष है। हेमंत सोरेन उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए दिन रात एक कर दिया है।जिससे भाजपा वाले को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। कल्पना सोरेन ने रात की 9 बजे तक मंईयां सम्मान यात्रा पर डटे रहे लोगों की उमड़ी भीड़ का अभार व्यक्त किया।

वहीं खरसावा विधायक दशरथ गागराई ने संबोधित करते हुए दुर दराज से आए हुए सभी लोगों का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया ताकि काफी देर होने के बाबजूद कल्पना सोरेन को देखने व विचार को सुनने के लिए डटे रहे।इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया हेमंत सोरेन की सरकार राज के सभी नागरिकों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास PIL मास्टर जिससे योजनाएं को रोकने के लिए PIL करवाती है।

उन्होंने कहा कि आज बीजेपी की घटिया सोच के वजह से राज्य के महिलाओं को मैया सम्मान योजना की सिर्फ दो किस्त मिला है। बीजेपी ने षड्यंत्र करके एक निर्दोष आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल नहीं भेजते तो मंईयां सम्मान योजना की 7 से 8 हजार रुपए आपके खाते में होते। राज्य के उर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस सोच और उद्देश्य से महिलाओं को सम्मान देकर आगे बढ़ने का काम किया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो को और मजबूती के साथ एकता का परिचय साबित होगा।

इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री बेबी देवी, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा माझी, विधायक सविता महतो ने भी संबोधित किया इस दौरान जिला के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक जिला प्रशासन तमाम कार्यकर्ता शामिल थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment