होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : कुचाई खरसावां प्रखंड सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच किया स्मार्टफोन का वितरण, सही उपयोग करने पर घर बैठे यह दुनिया दिखा सकता है- गागराई…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड मुख्यालय में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने 309 आंगनबाड़ी सेविकाओं और सुपरवाइजर के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया. फोन पानेवालों में खरसावां प्रखंड की 175 सेविका और 3 सुपरवाइजर तथा कुचाई प्रखंड की 129 सेविकाएं और 2 सुपरवाइजर शामिल हैं. इस मौके पर सेविकाओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि स्मार्ट फोन सरकार की तरफ से कोई तोहफा नहीं,बल्कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की जरूरत है. इस स्मार्ट फोन के माध्यम से वह महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पाएंगी.

 

वहीं, उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की बेहतरी के लिए हमेशा से प्रयासरत रही है और आगे भी उनके लिए काम करती रहेगी. प्रखंड में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की जगह पर नए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होना है इसके लिए जल्द सूची तैयार करने की जरूरत है. श्री गागराई ने कहा कि स्मार्ट फोन में विभाग का कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टॉल है. वह पोषण ट्रैकिंग,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सहित कई अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं के संघर्ष और मेहनत को समझती है. लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके राज्य सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी है और आगे भी रहेगी। श्री गागराई ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से आंगनबाड़ी से जुड़े कामकाज अब पहले से ज्यादा आसान और तेज़ी से पूरे हो सकेंगे. सेविकाओं को अब विभिन्न सरकारी प्रक्रियाओं के लिए पहले जैसी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
ये थै मौजूद.

 

खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, कुचाई उप प्रमुख सुखदेव सरदार, खरसावां उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल,खरसावां बीडीओ सह सीडीपीओ प्रधान माझी, कुचाई बीडीओ सह सीडीपीओ साधु चरण देवगम,कुचाई सीओ सुषमा सोरेन, खरसावां सीओ कप्तान सिंकू, कुचाई जिप झिग्गी हेम्ब्रम,खरसावां जिप सावित्री बानरा,सांसद प्रतिनिधि मान सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा सचिव मुन्ना सोय बलभ्रद महतो,विधायक प्रतिविधि अनुप सिंहदेव,भरत सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा शास्त्री सांगा लुदरी हेंब्रम रेखामनी उरांव नागेश्वरी हेम्ब्रम,रेश्मी सोय,सुनिता तापे,करम सिंह मुंडा,मंगल सिंह मुंडा,राम सोय, अनुराधा उरांव,सरस्वती मिंज,इन्द्रजी उरांव,विशुलाल मांझी,सत्येन्द्र कुम्हार, सहित कई गणमान्य मौजूद थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment