खरसावां / Umakant Kar: सोमवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुई जोरदार आंधी तुफान व झमाझम बारिश से कुचाई साप्ताहिक बाजार में एक बड़ा साल का पेड़ गिरने से बाजार कर रहे. एवं बजार में अपने परिवार की भरण पोषण करने के लिए सब्जी पता दातुन जैसे अन्य समान बेच रहे लोग बाल बाल बच गए. हालांकि पेड़ गिरने से साप्ताहिक बाजार कर रहे लोगों को कोई चोटिल नहीं पहुंचा है. मालूम हो कि कुचाई में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगता है. जिसमें कुचाई दलभंगा खरसावां टोकलो चक्रधरपुर सरायकेला अड़की आदि जैसे विभिन्न जगहों से हजारों की संख्या में लोग बजार करने आते हैं.
सोमवार को हुई जोरदार आंधी तूफान एवं झमाझम बारिश से कुचाई साप्ताहिक बाजार में बड़ा साल का पेड़ गिरने से अफरा तफरी मच गया. साथ ही बजार कर रहे लोगों के उपर भगवान की बहुत बड़ा कृपा था कि मरते मरते लोगों की जान बच गई. वहीं सोमवार को दोपहर में हुई आंधी तूफान से कुचाई खरसावां में जगह जगह पेड़ गिरने के अलावा कई झोपड़ियां का भी नुकसान पहुंचा है.