होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

MGM अस्पताल कंबल लेकर पहुंचे पुर्व विधायक कुणाल षाडंगी और भाजपा नेता विकास सिंह की धर्म पत्नी पूनम सिंह

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: आए दिन विभिन्न माध्यमों से खबर मिल रही है कि कोल्हान के सबसे बड़े एमजीएम अस्पताल में कंबल की किल्लत है मरीज अपने बीमारी से कम बल्कि ठंड में कंबल के बिना ज्यादा परेशान है ऑपरेशन के बाद मरीजों को कंबल नहीं मिल रहा है मरीज अपने बिस्तर में ठिठुर कर रात बिता रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मूकदर्शक बने हुए हैं ठंड में कंबल नहीं मिलने के कारण मरीजों की तबीयत सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रही है।

अस्पताल कार्यरत कर्मचारी मरीजों को कहते हैं कि अस्पताल में कंबल नहीं है। आज अंततोगत्वा इस परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए एक छोटा सा प्रयास बहरागोड़ा के पूर्व विधायक भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी एवं भाजपा नेता विकास सिंह की धर्मपत्नी पूनम सिंह एमजीएम अस्पताल जाकर अस्पताल में मौजूद उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी को कंबल देकर सरकार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को आईना दिखलाने का काम किया है।

मौके पर मौजूद कुणाल षाडंगी ने कहा कि कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल जो स्वास्थ्य मंत्री का गृह क्षेत्र है वहां की स्थिति यह है तो पूरे राज्य की स्थिति क्या होगी। मुख्यमंत्री और मंत्री बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीद रहे हैं लेकिन कंबल खरीदने के लिए उनके पास पैसा नहीं है।

मौके में मौजूद भाजपा नेता विकास सिंह की धर्मपत्नी पूनम सिंह ने कहा स्वास्थ्य मंत्री के गलत कारनामे के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाता है तो मंत्री जी अपने पावर का दुरुपयोग करके आवाज दबाने का प्रयास करते हैं जबकि वे स्वास्थ्य मंत्री है उन्हें लोगों की जान बचाने का प्रयास करना चाहिए। कुणाल षाडंगी ने कहा यह एक सांकेतिक आईना है जिसे राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग को दिख लाने का प्रयास किया गया है स्थिति अगर नहीं सुधरी तो पूरे शहर में लोगों से कंबल मांग कर जल्द एमजीएम अस्पताल में दी जाएगी ।

मौके में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी,पूनम सिंह,विमल बैठा,विजय सोए दुर्गा दत्ता, सुशील शर्मा, संदीप शर्मा, विकेश दुबे, विजय ओझा, संदीप सिंह, राम सिंह कुशवाहा, पंकज सुमन शर्मा, शिव साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post