होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

डॉ. अजय कुमार ने पत्रकारों को दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामना, कहा- मीडिया को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखनी होगी, इंडिया गठबंधन की सरकार में पत्रकारों के लिए होगी योजनाओं की शुरुआत

By Goutam

Published on:

 

राष्ट्रीय प्रेस दिवस

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर:  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर सभी पत्रकार बंधुओं को शुभकामनाएं दी। मौके पर उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इसलिए मीडिया व प्रेस को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखनी होगी। यह स्वस्थ लोकतंत्र के अत्यंत आवश्यक है। जब प्रेस व मीडिया पर सवाल उठने लगे अथवा एक तरफा काम करने लगे तो इसका प्रभाव कहीं ना कहीं लोकतंत्र के सेहत पर भी पड़ता है। मीडिया सत्ता और समाज के बीच एक मजबूत सेतु है। कुछ एक अपवाद को छोड़ दें तो मीडिया लगातर समाज को जागृत करने अपनी महत्ती भूमिका निभा रहा है।

डॉ. अजय कुमार ने कहा कि मीडिया भी बाजारवाद के प्रभाव से अछूता नहीं रहा बावजूद इसके मीडिया ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाय़ी है। सूचना क्रांति के इस युग में जिसके पास सबसे पहले सही,सटीक और तथ्यपरक सूचनाएं होगी वहीं विजेता होगा। सबसे पहले की इस आपाधापी में कई बार गलत एवं तथ्यहीन समाचार प्रसारित भी हुए। समाज को जिसका नुकसान भी उठाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के साथ ही समाज के विकास में मीडिया अपनी भूमिक निभा रहा है। इसके लिए मीडिया व प्रेस के साथ ही पत्रकार साथी बधाई के पात्र है। डॉ. अजय कुमार ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार में मीडिया एवे पत्रकार साथियों के कल्याणार्थ योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।

 

---Advertisement---

Leave a Comment