होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

जिला कृषि पदाधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक ने कृषि ऋण माफी योजना के तहत आयोजित होने वाले विशेष कैंप को लेकर की बैठक

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: आत्मा सभागार, जिला कृषि कार्यालय परिसर में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक एवं कृषक मित्रों के साथ बैठक की गई।

मुख्य रूप से झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत दिनांक 09.01.2023 से होने वाले विशेष कैंप के विषय में चर्चा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा दिनांक 09.01.2023 से 13.01.2023 एवं 16.01.2023 से 17.01. 2023 तक विशेष ई-केवाईसी कैंप का आयोजन सभी बैंक शाखा एवं प्रज्ञा केन्द्रों में निर्धारित किया गया है जहाँ लंबित ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग का कार्य होगा।

कैंप में अधिक से अधिक पात्र किसानों को लाने के लिए सभी प्रसार कर्मियों को निदेश दिया एवं अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया। उन्होंने प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर एवं बैनर उपलब्ध करा देने की बात कही। कंही माईकिंग की आवश्कता हो तो वहाँ संबंधित कर्मी इसकी तैयार कर लें इसका निदेश दिया।

अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा पोर्टल पर लंबित ई-केवाईसी का डाटा अपलोडिंग का कार्य बैंकों के द्वारा किया जा रहा है। उनके पास जो लंबित ई-केवाईसी के लाभुकों की सूची है, ग्रामवार तैयार कर सभी कर्मियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा । इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने कम्प्युटर ऑपरेटर सुजय विश्वास को आदेश दिया कि आज ही सभी प्रखण्डों को ग्रामवार लंबित ई-केवाईसी के लाभुकों की सूची ईमेल या व्हाटसएप पर उपलब्ध करा दें। अग्रणी जिला प्रबंधक ने हैंडबिल आदि उपलब्ध कराने की बात कही।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार के साथ आत्मा की उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, अनुमंडल कृषि कार्यालय के कृषि निरीक्षक एवं प्रधान लिपिक, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, आत्मा के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक एवं कृषक मित्र उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post