होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

दीनदयाल सेवा संघ के द्वारा ब्राउन शुगर एवं नशीली दवा के खिलाफ गोलमुरी गोलचक्कर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: दीनदयाल सेवा संघ के तत्वाधान में ब्राउन शुगर एवं नशीली दवा के खिलाफ संकल्प से सिद्धि महा अभियान के तहत गोलमुरी गोलचक्कर पर बजरंगबली मन्दिर के सामने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता दीनदयाल सेवा संघ के उपाध्यक्ष प्रभात शंकर तिवारी ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अंशुल कुमार ने किया।

नुक्कड़ सभा में उपस्थित मुख्य रूप से जाने-माने समाजसेवी शिव शंकर सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निशांत कुमार, क्रीड़ा भारती के प्रांतीय मंत्री राजीव कुमार, कुमुद रंजन, अंकुश जवानपुरिया आदि ने वर्तमान में शहर में चल रहे ब्राउन शुगर एवं नशीली दवा के कारोबार पर गहरी क्षोभ व्यक्त किया।

वक्ताओं ने साफ साफ शब्दों में युवाओं का आवाहन किया की समय रहते अगर चेतन जागृत नहीं हुई तो आने वाला समय शासन प्रशासन से लेकर समाज के लिए बड़ा ही दुखदाई होने वाला है । आज समय कि यह मांग है कि समाज के हर तबके से इसके खिलाफ आवाज उठनी चाहिए। चाहे धार्मिक संगठन हों या अध्यात्मिक संगठन या राजनैतिक संगठन।

इस बात की जरूरत है कि अपने पड़ोस में, अपने परिवार में, अपने मोहल्ला में, अपने खेल के मैदान में, अपने महाविद्यालय में ब्राउन शुगर एवं नशीली दवा से होने वाले नुकसान पर चर्चा परिचर्चा करने की जरूरत है। जमशेदपुर के युवाओं को इस विदेशी साजिश को समझना होगा। हमें अपने साथ साथ युवा मित्रों को इस साजिश से रक्षा करनी चाहिए। आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ सभा में ही पत्रक भी दिया गया।

नुक्कड़ सभा को सफल बनाने में संघ के नितेश कुमार, अंकुश मिश्रा, आलोक कुमार दुबे, अभिषेक यादव, मोटू सिंह सरदार,  प्रियांशु मिश्रा, नीरज मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह, चंदन कुमार, सुमित कुमार, हनी परिहार, संतोष पाण्डेय, पीयूष पराशर, अमृत चौधरी, मुकेश कुमार, पिंटू सिंह, राजेश कुमार राय, काजल चौधरी, संजय सिंह, सतीश कुमार, कमलेश कुमार सिंह, झूलन ठाकुर, दीपक सिंह, देवाशीष झा, विजय कुमार सिंह, पप्पू कुमार, अंकुश जवानपुरिया, विनोद झा, राजेश सिंह, सुनील सिंह, बंटी सिंह, दीपक खत्री, राजेश राय, सुभाष कुमार, प्रशांत पांडे, मनोज कुमार खत्री, जसवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि युवा साथीगण उपस्थित थे। सभा का धन्यवाद ज्ञापन नितेश कुमार ने किया।

 

---Advertisement---