जनसंवाद, जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गढाबासा स्थित कम्युनिटी सेंटर में स्वर्गीय अभिषेक कुमार की याद में राजकुमारी फैन्स क्लब की तरफ से एक दिवसीय प्लास्टिक बॉल फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है।
60 टीम लेगी हिस्सा, विजेता को 8001 उपविजेता को मिलेगा 5001 रुपये
यह टूर्नामेंट आगामी 15 जून को खेला जाएगा. इसकी एंट्री फीस 601 रुपये प्रति टीम है। इस टूर्नामेंट में कुल 60 टीम हिस्सा लेगी। वहीं हर मैच 3 ओवर का खेला जाएगा। राजकुमारी फैन्स क्लब क्लब के राम कल्लू शुक्ला ने बताया कि मैच 15 जून को खेला जाएगा। इसके उद्घाटन में शहर के जाने माने और प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी रहेगी। मैच की शुरुआत शाम के 7 बजे से की जायेगी। इसके साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। विजेता टीम को 8001 रुपये और उपविजेता टीम को 5001 हजार रुपये से सम्मानित किया जायेगा।
इन नंबरों पर करें संपर्क
प्रवेश के लिए इच्छुक टीमें कमिटी के ये सारे नंबरों पर संपर्क करके प्रवेश पा सकती है। संपर्क सूत्र इस प्रकार हैं : राम कल्लू शुक्ला : 8340230662, बिट्टू शर्मा : 7209424932, विकास कुमार : 7209177195, गोलू कुमार : 7295856637, सुमित कुमार : 7061637922, शक्ति कुमार : 7209338038, अजीत कुमार : 8709679351 के नबरों पर संपर्क कर अपना इंट्री करवा सकते हैं।