होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

राजनगर : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने विधानसभा के राजनगर प्रखंड में आयोजित हुल दिवस कार्यक्रम में की शिरकत, कुमडीह और राजनगर चौक में सिदो कान्हू की प्रतिमाओं का किया अनावरण, video….

By Balram Panda

Updated on:

 

---Advertisement---

1080x1080
12
WhatsApp Image 2024-02-16 at 18.19.23_f6333809
WhatsApp Image 2023-09-09 at 20.39.37
previous arrow
next arrow

राजनगर / Balram Panda: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को अपने विधानसभा के राजनगर प्रखंड में आयोजित हूल दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने कुमडीह गांव शहीद सिदो- कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद राजनगर चौक पर स्थापित प्रतिमा का अनावरण और माल्यार्पण किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने राजगर बाजार में एक सभा को भी संबोधित किया.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने झारखंड के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, चांद- भैरव, फूलो- झानो जैसे शहीदों की वजह से आज देश आजाद हुआ और अलग झारखंड राज्य का सपना भी साकार हुआ. उनके उलगुलान की वजह से अंग्रेज भारत छोड़ने को मजबूर हो गए. आज का दिन उन शहीदों को नमन करने और उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लेने का दिन है.

video…

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले 21 साल से बीजेपी ने राज्य की खनिज संपदा को लूटकर गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को बढ़ाने का काम किया. हमारी सरकार ने गांव के अंतिम पंक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंचाई. हर क्षेत्र में राज्य सरकार विकास की नई इबादत लिख रही है. अगले महीने से 25 वर्ष से लेकर 50 साल तक की महिलाओं को पेंशन देने की योजना की शुरुआत होने जा रही है. बीमा के क्षेत्र में राज्य सरकार अब असाध्याय रोगियों के इलाज के लिए 15 लाख तक की सुविधा देने जा रही है. 20 लाख अबुआ आवास का निर्माण कराया जाएगा.

वहीं, सरकार के सेहत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा गठबंधन अटूट है. हमारी सरकार पर किसी तरह का कोई संकट नहीं है. हमारी सरकार 5 साल पूरा करेगी उसके बाद फिर से सत्ता में वापसी करने जा रही है.

इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी मुख्यमंत्री ने लुफ्त उठाया. मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, मुख्यमंत्री के छोटे सुपुत्र बबलू सोरेन, विधायक प्रतिनिधि सानंद कुमार आचार्य उर्फ टूलु आदि मौजूद रहे. इससे पूर्व हेलीपैड पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं एसपी मनीष टोप्पो ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

 

---Advertisement---

Leave a Comment