होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता में राजस्व एवं भू -अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न, अंचल कार्यालय अंतर्गत लंबित आवेदन तथा भू-अर्जन कार्यालय अंतर्गत भूमि अधिग्रहण के लंबित मुआवजा भुगतान सम्बन्धित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश….

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में राजस्व एवं भू-अर्जन कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गई. बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त सह अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री गिरजा शंकर महतो, जिला-भूअर्जन पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहें.

 

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा अंचल कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में उपायुक्त नें दाखिल ख़ारिज, सक्सेशन- म्यूटेशन, सीमांकन, परिसोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन की वस्तु स्थिति, इ-गवर्नन्स कोर्ट से सम्बन्धित मामले, न्यायालय से सम्बन्धित लंबित वाद, नीलाम पत्र वाद, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, पी एम किसान इ – के.वाई.सी इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए वही बिना किसी ठोस कारण के आवेदन रिजेक्ट ना करने तथा लोगो के सहुलियत हेतू रिजेक्ट आवेदन पर कारण इंगित करने के निर्देश दिए.

 

इसके पाश्चात्य उपायुक्त नें कहा कि अंचल स्तर पर संचालित योजनाओ से सम्बन्धित शिकायते जिला स्तर तक ना आए यह सुनिश्चित करे, लोगो की समस्याओं का समाधान सम्बन्धित विभाग स्तर से हो इस ओर पहल करे. उपायुक्त नें कहा किसी भी परिस्थिति में लोगो को बार बार कार्यालय आना या विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े इस ओर कार्य करे.

 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें 11वी कृषि गणना 2021-22 के प्रथम चरण के संग्रहित आंकड़ों में पाई गई तृतीय का निराकरण एक सप्ताह में पूर्ण कर प्रतिवेदन समर्पित करने के निदेश दिए वही जिस बेस्ट गम लैंड मैपिंग के लंबित कार्य मैं प्रगति लाने तथा आंचल स्तर पर संचालित योजनाओं मासिक समीक्षा कर अमीन एवं कर्मचारियों के मासिक शेड्यूल तैयार जिम्मेदारी सपना के निदेशक दिए. इस दौरान उपायुक्त नें पीएम किसान कृषक प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग तथा जीआईएस मैपिंग के लंबित कार्य में तेजी लाने तथा पीएम किसान के लाभुको के सहूलियत हेतु अंचल स्तर पर एक विशेष टेबल लगाकर प्राप्त शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

 

वही नीलाम पत्र वाद में सुधारात्मक प्रगति लाने तथा मानकी मुंडा, डाकूआ, एवं परम्परागत ग्राम प्रधान के लंबित सम्मान राशि भुगतान करने तथा विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशो का अनुपालना कर अन्य कार्यों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

 

---Advertisement---

Leave a Comment