होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त नें सभी ARO, AERO तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक, मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं आदि का सत्यापन सुनिश्चित करनें के दिए निर्देश….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सरायकेला (बलराम पांडा) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला द्वारा आज VC के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. बैठक के दौरान लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय. साथ हीं सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रारंभिक दायित्व के अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पोलिंग स्टेशन लोकेशन का दौरा कर मतदान दिवस के पूर्व तक आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा भूत अवेयरनेस ग्रुप को एक्टिव कर सम्बन्धित क्षेत्र में मतदान की तिथि, लोगो को अपने अपने मतदान केंद्र, मतदान केंद्र पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाएं आदि के प्रति जागरूक कराने के निर्देश दिए. इस क्रम में उपायुक्त नें कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए ग्रुप के के माध्यम से क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम कराए ताकि सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा सकें.

इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मतदान केन्द्रो के निरिक्षण के क्रम में केंद्र पर आवागमन के लिए रूट चार्ट तैयार कर ले ताकि आवश्यकता अनुसार उपयोग की जा सके. इस दौरान उन्होंने कहा कि वालरेबल बूथ, टोला का गाइडलाइन के अनुरूप चिन्हित कर सम्बन्धित ARO,AERO को सूचित करें ताकि आवश्यकतानुसार तैयारियां पूर्ण की जा सकें. इस क्रम में उपायुक्त नें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अब्सेंटी वोटर जैसे ( 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी/कर्मी, सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मी, मीडिया के प्रतिनिधि आदि) को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतू जागरूक करें.

बैठक के अंत में उपायुक्त नें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को कहा कि निर्वाचन कार्य में आपके अहम योगदान है, अपने दायित्वों का निर्माण पूरी ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करें, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक कड़ी के रूप में कार्य करेंगे ताकि ससमय सूचनाओं की आदान-प्रदान की जा सके. बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास संयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, अपर नगर आयुक्त श्री आलोक दुबे, DRDA निदेशक, ITDA निदेशक तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.

 

---Advertisement---

Leave a Comment