होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

सरायकेला : जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी सागर लोहार सहित तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, जाने किसकी हो रही थी हत्या की योजना, “देखें.video….

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_59fa6abd
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_d5010605
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.21_2af6f04d
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. जहां पुलिस एक तरफ अपराध की योजना बनाते कुख्यात अपराधी सागर लोहार सहित चार शातिर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीन अपराधियों में अपराधकर्मी बबलू दास, राजू लोहार उर्फ भट्टा लोहार और भोलू उर्फ तरणी दास शामिल हैं.

video….

बता दे पुलिस ने सागर लोहार के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल, चार राउंड जिंदा कारतूस और दो स्मार्ट फोन, भट्टा लोहार के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल, चार राउंड जिंदा कारतूस और एक मोबाईल, बबलू दास के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल और भोलू उर्फ तरणी के पास से एक देसी कट्टा, 0.315 बोर का दो जिंदा कारतूस और एक मोबाईल फोन बरामद किया है.

 

वहीं, एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सागर लोहार किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. जिसपर सरायकेला प्रभारी एसडीपीओ चंदन वत्स के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सरायकेला प्रभारी अर्जुन उरांव, गम्हरिया प्रभारी आलोक कुमार दुबे, राजनगर प्रभारी चंदन कुमार यादव एवं आरआईटी प्रभारी सागर लाल महथा सहित एएसआई प्रकाश रजक, दुर्गा तिर्की, जेम्स एक्का, कांस्टेबल राजेश उरांव, सुभाष महतो, सलन लुहुन, याकूब कंडुलना एवं उमाशंकर को शामिल किया. सभी के सामूहिक प्रयास से यह सफलता हाथ लगी है.

 

एसपी ने बताया कि अपराधकर्मी सागर लोहार के खिलाफ 27 केस एवं भट्टा लोहार के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं. उन्होंने इसे एक बड़ी कामयाबी बतायी.

बाईट –

डॉ बिमल कुमार (एसपी – सरायकेला )

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment