जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): श्री झारखंड सीमेंट प्लांट ने श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से सीएसआर के तहत संयंत्र के आस-पास विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को स्कूल बैग और स्वेटर वितरित किया गया। जिनमे बुरुडीह हाईस्कूल, पोटका मिडिल स्कूल, असुरा प्राइमरी स्कूल, रिगोगोडा मिडिल स्कूल,बुरुसाई मिडिल स्कूल बंदी गाजूडीह प्राइमरी स्कूल गोनपुर मिडिल स्कूल और शिमला मिडिल स्कूल शामिल है।
मौके पर श्री बिसेन ने छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते उन्हें जीवन में सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने और सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की बात कही। अंत में स्कूलों के अध्यापकों ने श्री झारखंड सीमेंट प्लांट में श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सीएसआर के तहत आस-पास के विभिन्न सरकारी स्कूलों एवं गावों में कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कंपनी के प्रति अपना आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर संयंत्र के तकनीकी प्रमुख संदीप सिंह बिसेन व मानव संसाधन प्रमुख सौरभ कुमार तथा संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे।