होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

सुंडी समाज ने डॉ. अजय कुमार को किया सम्मानित, समर्थन का किया वादा

By Goutam

Published on:

 

डॉ. अजय कुमार

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर:  कांग्रेस पार्टी के जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार को शुक्रवार को शशिनाथ साहा की अध्यक्षता में सुंडी समाज ने सम्मानित किया एवं विधानसभा चुनाव में डॉ. अजय कुमार को समर्थन करने का वादा किया।

मौके पर शशिनाथ साहा ने कहा कि आज समाज और राज्य को डॉ. अजय कुमार जैसे विचार वाले जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है। इनके पास जमशेदपुर के चहुंमुखी विकास का विजन है। इन्होंने अपने संसदीय कार्यकाल में भी बेहतर काम किया था। मुझे पूरा विश्वास है कि जमशेदपुर की जनता भारी मतों से डॉ. अजय कुमार को जीत दिलावाएगी।

वहीं इस अवसर पर डॉ. अजय ने कहा कि सुंडी समाज का बिना शर्त मुझे समर्थन देना इस बात प्रतिक है कि जमशेदपुर की जनता एक परिवार की तानाशाही शासन से परेशान है और वो उस परिवार की आतंक से मुक्ति चाह रही है। डॉ. अजय कुमार ने कहा कि जनता ने समर्थन दिया तो विश्वास दिलाता हूं कि जमशेदपुर को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास करुंगा। वहीं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास करुंगा ताकि आम लोगों पर स्कूल फीस को बोझ कम हो जाए। इसके साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए मौहल्ला क्लिनिक खुलवाने का प्रयास करुंगा।

इस अवसर पर मुख्य रुप से सुंडी समाज के शैलेश कुमार,वरुण कुमार, सुजित कुमार साह, शैलेश प्रसाद,परमानंद, राजेश, अरविंद कुमार, धीरज कुमार,सदानंद, आऱ. के प्रसाद, अरुण कुमार प्रसाद, बी.एस.मंगलमूर्ति, ज्योति प्रसाद और आर एन. प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment