होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

जुगसलाई नगर परिषद् में हुआ स्वच्छता रैंकिंग मूल्यांकन, होटल AB पैलेस प्रथम, दूसरे पर होटल एच.एम. पैलेस एवं होटल ग्रीनपार्क को मिला तीसरा स्थान

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव के आदेशानुसार जुगसलाई नगर परिषद् अंतर्गत स्वच्छता रैंकिंग हेतु मूल्यांकन किया गया। स्वच्छ रैंकिंग का मूल्यांकन स्वच्छ सर्वेक्षण के गाइडलाइन के तहत किया गया।

जिसमे मुख्य रूप से कचरे का चार अलग भागो में संग्रहण जिसमे गीला कचरा निस्तारीकरण की व्यवस्था, परिसर की दीवार दाग धब्बे रहित, होटल परिसर में समुचित साफ़ सफाई, सौंदर्यीकरण की व्यवस्था, 3R (Reduce Recycle एंड Reuse ) इनिशिएटिव के तहत उठाए गए कदम, होटलो में कर्मचारियों एवं आगंतुकों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था। उसमे हैंडवाश, डस्टबिन, लाइट, पानी की व्यवस्था, प्लास्टिक प्रतिबन्ध से सम्बंधित नोटिस की डिस्पले शामिल थे।

इसके साथ ही कोविड-19 के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों के अनुपालन जैसे थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर की व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट जैसे ग्लव्स, मास्क इत्यादि को रखने के लिए अलग से व्यवस्था तथा सर्वेक्षण सम्बन्धी जागरूकता जैसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के बारे में जानकारी एवं स्वच्छता MOHUA App से सम्बंधित जानकारी आदि थे।

स्वच्छता रैंकिंग इन्हें मिला स्थान

प्रथम स्थान – होटल AB पैलेस – कचरे का अलग अलग वर्गीकरण, किचन वेस्ट से खाद का निर्माण,  दीवार पर झारखंड टूरिज्म सम्बंधी पेटिंग, 3 R ( Reduce, Reuse, Recycle) से संबंधित पुराने टबो, बल्टियो में पौधा रोपण, प्लास्टिक बैन संबंधित निर्देश का प्रदर्शन, कोविड रोकथाम हेतु  दिशा निर्देश का नोटिस रिसेप्शन पर अच्छी तरह से डिस्प्ले किया हुआ था।

द्वितीय स्थान – होटल एच. एम. पैलेस – कचरे का चार भागो मे वर्गीकरण, कचरे की समुचित निपटान, परिसर की साफ़ सफाई, सौन्दर्यकरण, होटल स्टाफ़ के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था, शौचालय की साफ़ सफाई काफी अच्छी थी। स्वच्छता सर्वेक्षण गाइडलाइन की जानकारी सभी को थी।

तृतीय स्थान – होटल ग्रीनपार्क – परिसर की साफ सफाई एवम सौन्दर्यकरण, कचरे का चार भागों में वर्गीकरण, प्लास्टिक बैन हेतु सारे दिशा निर्देशों का नोटिस डिस्प्ले, शौचालय की साफ़ सफाई तथा हैंड वाश की सुविधा, परिसर की  साफ सफाई बहुत अच्छी थी।

चतुर्थ स्थान – होटल अशोका

पंचम स्थान – होटल राज

छठे स्थान – होटल स्काईलार्क

मौके पर नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, स्वच्छता विशेषज्ञ सोनी कुमारी, सफाई पर्यवेक्षक सहेंद्र कुमार सिंह, मंजीत कुमार, हसीन खान एवम अजय कुमार सिंह मौजूद थे।

 

---Advertisement---