शांति समिति की बैठक के बाद टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमिटी ने की बैठक, कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार

मोहर्रम
Follow Us

जनसंवाद डेस्क: टेल्को शांति समिति की बैठक के बाद टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमिटी ने भी बैठक कर सर्वसम्मति से कार्यक्रम तैयार किया गया। कमिटी ने बताया कि 10वीं मोहर्रम तक रोज़ाना असर एवं मगरीब की नमाज़ के बाद में फातिहा खानी होगी। वहीँ 8वीं मोहर्रम को मिलाद शरीफ का एहतमाम होगा, जिसमें मौलाना सालाउद्दीन तकरीर करेंगे जबकि 9वीं एवं 10वीं मोहर्रम को असर की नमाज़ के बाद फातिहा खानी,लंगर एवं इफ्तार का इंतजाम किया जाएगा ।

इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष शाहिद परवेज़, खलिफा मो. फ़ज़लउद्दीन, नायब खलिफा मो० महमूद, उपाध्यक्ष मो० अमानुद्दीन, सचिव साजिद अली खान, फ़ैज़ अली, इबरार, अफशान सोहेल, फहीम आदि उपस्थित थे।।

Related News
Advertisement