जनसंवाद, जमशेदपुर: टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के मिनी स्टेडियम में 39वां वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। दिवस विशेष के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विष्णु चंद्र दीक्षित एवं प्रियंका दीक्षित उपस्थित थे।
शुभारंभ प्रार्थना, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों में अंतर्सदनीय मार्च पास्ट प्रतियोगिता,उद्घाटन की औपचारिक उद्घोषणा के साथ पवित्र अग्नि की मशाल जलाते खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करवाया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि विष्णु चंद्र दीक्षित ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। तदुपरांत कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं छात्राओं द्वारा आकर्षक ड्रिल की प्रस्तुति की गई।
इसी दौरान विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की बास्केटबॉल टीम, क्रिकेट टीम, हैंडबॉल टीम, फुटबॉल टीम एवं आर्चरी टीम द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इसके बाद खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाएं आरंभ हुईं। पुरस्कार वितरण के साथ दिवस विशेष का समापन हुआ। मार्च पास्ट प्रतियोगिता का विजेता वरुणा हाउस रहा; वहीं व्योमा हाउस दूसरे स्थान पर रहा।
व्यक्तिगत चैंपियनशिप की ट्रॉफी-
अंडर 12 गर्ल -आकांक्षा लकड़ा (सूर्या हाउस )
अंडर 12 ब्वॉय -रितेश लोहार (समीरा हाउस)
अंडर 14 गर्ल- सुरभी सिंह (समीरा हाउस)
अंडर 14 ब्वॉय-अतुल बारा (सोमा हाउस )
अंडर 17 गर्ल- सृष्टि कुमारी (इंद्रा हाउस)
अंडर 17 ब्वॉय-राजू लोहार (समीरा हाउस )
अंडर 19 गर्ल- रीना मुर्मू (व्योमा हाउस)
अंडर 19 ब्वॉय-विशाल मंडल (इंद्रा हाउस )
ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी का विजेता इंद्रा हाउस और उपविजेता व्योमा हाउस रहा।
विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू के अनुसार खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, अनुशासन व आत्मविश्वास में तो वृद्धि करता ही है; इससे उनके शैक्षिक प्रदर्शन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं व विजेताओं को बधाई दीं।