जनसंवाद, खरसावाँ (उमाकांत कर): चक्रधरपुर से खरसावां जाने वाली सड़क पर चुरगुइन पानी टंकी चौक के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। पिकअप वैन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में पाताहातु पोरलोयॉन्ग के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर अचेत होकर तड़पते हुए पड़े रहे।
इसी दौरान खरसावां विधायक दशरथ गागराई क्षेत्र भ्रमण कर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी नजर घायलों पर पड़ी, उन्होंने बिना देर किए तुरंत अपनी गाड़ी रोक दी। हालात देखकर उन्होंने तुरंत 108 नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी और तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया। थोड़ी ही देर में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया।
इस हादसे में एक युवक का बायां पैर टूट गया है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में 28 वर्षीय विजय लेयांगी (पिता स्व. पुरमी लेयांगी), 26 वर्षीय विजय लेयांगी (पिता श्रीकृष्ण लेयांगी) और 25 वर्षीय सुखलाल लेयांगी (पिता स्व. पुरमी लेयांगी), तीनों निवासी पाताहातु शामिल हैं।
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया है और विशेष निगरानी में रखा गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने विधायक दशरथ गागराई की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की। लोगों का कहना है कि समय पर मिली मदद से तीनों युवकों की जान बच सकी।
यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी के परिणाम को उजागर करती है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ा नियंत्रण लगाने की मांग की है, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।