होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय इन्फिनिटी 2024 का दो दिवसीय आयोजन संपन्न, ओवरऑल चैंपियन बना हिलटॉप स्कूल

By Goutam

Published on:

 

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: जमशेदपुर के टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय द्वारा आयोजित इन्फिनिटी 2024 का शनिवार को समापन हुआ। इसमें 21 विद्यालयों के 1300 विद्यार्थियों ने अपनी योग्यताओं एवं क्षमताओं को प्रदर्शित किया। विज्ञान, गणित व मानविकी के विविध विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं के ओवरआल चैम्पियनशिप की ट्रॉफी हिलटॉप स्कूल ने किया। वहीं लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर प्रथम उपविजेता व केरला पब्लिक स्कूल कदमा द्वितीय उपविजेता रहा। वहीं संत मैरी इंग्लिश हाई स्कूल चौथे और राजेन्द्र विद्यालय पांचवें स्थान पर रहा।

समापन समारोह के मुख्य अतिथी संजय सिंहा, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति तथा विशिष्ट अतिथि विष्णु चंद्र दीक्षित, सचिव, विद्यालय प्रबंध समिति तथा विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात् विद्यालय बैंड द्वारा एक उत्कृष्ट संगीत की प्रस्तुति की गई। इसके साथ ही छात्राओं द्वारा एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति ने मंच को सुशोभित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी युवा विद्यार्थियों को संबोधित किया। इसके उपरांत सभी प्रतियोगिता आयोजनों के विजेताओं व उपविजेताओं की उद्घोषणा के साथ मुख्य अतिथि संजय सिंहा एवं सोनिया सिंहा, विशिष्ट अतिथि विष्णु चंद्र दीक्षित एवं प्रियंका दीक्षित के हाथों विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य अतिथि संजय सिन्हा ने इन्फिनिटी 2024 के समापन की औपचारिक उद्घोषणा की। विद्यालय की प्राचार्या मीना विल्खू ने आज के योग्य व सक्षम युवा सोच के श्रेष्ठ समूह के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

 

---Advertisement---

Leave a Comment