जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): आइसीएसइ बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी हुआ.और जब परिणाम जारी हुआ तो इस दौरान वी.एस.पब्लिक स्कूल सीनी के सफल हुए छात्रों और उनके अभिभावकों का उत्साह देखने को मिला।
सीनी में आइसीएसइ बोर्ड संचालित वी.एस. पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है। स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक समेत अन्य टीचर ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दिया। आइसीएसइ बोर्ड के संचिता सथपति 95.6 प्रतिशत अंक हासिल की जबकि 93.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सुमित महतो दूसरे स्थान पर रहा तो तीसरा स्थान पर 89.6 अंक लाने वाले पियाली कुंडू रहे। इन तीनों बच्चों स्कूल टॉपर बनकर विद्यालय जिला माता पिता व समाज का नाम रोशन किया।
जहां स्कूल की प्रिंसिपल के साथ शिक्षकों ने सफल बच्चों को लगन और मेहनत के साथ पढ़ने का सुझाव दिया। आइसीएसइ बोर्ड में तीनों बच्चों अच्छा परिणाम के साथ स्कूल टॉपर बनने से परिवार में काफी उत्साहित है। साथ ही वी.एस पब्लिक स्कूल सीनी में खुशी का माहौल बना हुआ है।