होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : विजय संकल्प सभा में नरेंद्र मोदी जी ने इंडि गठबंधन के झामुमो व कांग्रेस पार्टी के झूठ का पर्दाफाश कर किया बेनकाब: गीता कोड़ा….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा चाईबासा शहर के महादेव कालोनी, गुटुसाई, तुरिटोला, स्व० राधे सम्बरूई जी के मुहल्ले में जाकर जनता जनसम्पर्क कर कहा कि कल मोदीजी ने चाईबासा में हुई जनसभा में मुद्दाविहीन झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी वालों के झूठ का किया पर्दाफाश, जिससे घबराए, मुख्यमंत्री को आज सूझ ही नही रहा था कि वे क्या कह कर अपने पार्टी पर लगे दागों पर जनता को सफाई दें, वें जनता को वही पुरानी झूठे वायदे कर गुमराह करने का कुटिल प्रयास कर रहें हैं. वहीं, गीता कोड़ा ने जनता को बताया कि मोदी जी ने साफ शब्दों में कहा कि आदिवासियों व पिछड़ी जातियों के आरक्षण में संविधान बदलने पर कोई कार्य भारतीय जनता पार्टी ने नही किया है. वें चाईबासा में मेडिकल कालेज बनवा रहें हैं जिससे यहां के बच्चे डॉक्टर बन सके, एकलब्य विद्यालय बनवा रहें है जहाँ बच्चे पढ़ लिखकर अपना भविष्य बना सकें.

 

 

वहीं, गीता कोड़ा ने कहा कि ऐसे सबके चिंतक, देश को विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाले मोदी जी, जो चाईबासा आकर जनता से मुझे जिताने का आह्वान किये, उन्ही मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. गीता कोड़ा ने कहा विरोधियों की बहकावे में नही फंसना है और बटन नंबर 1 के कमल फूल निशान में बटन दबा कर अपना बहुमूल्य वोट मोदी जी को दें, यही अपील करने मैं आप सभी के पास आज आई हूं. वहीं, सभा में गीता कोड़ा के साथ नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे.

 

---Advertisement---