जमशेदपुर / Sushant Das : कपाली थाना क्षेत्र के गौरी घाट के स्वर्णरेखा नदी में रविवार संध्या करीब 6 बजे डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती निवासी अमित दास के रूप में हुई है. जो कि कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती का रहने वाला है. मृतक शादी सुदा है जिनका एक पुत्र भी है.
जानकारी के अनुसार कपाली थाना क्षेत्र स्थित गौरी घाट के स्वर्णरेखा नदी में भाटिया बस्ती निवाशी अमित दास अपने दोस्त के साथ पार्टी करने नदी किनारे गया था. जहां पार्टी के दौरान अमित दास का पैर फिसला और नदी के गहरे पानी मे चला गया और डूब गया जहां अमित दास की मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कपाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.