जनसंवाद, जमशेदपुर (रॉकी कुमार): जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी सोमवार को बोड़ाम प्रखंड की गौरडीह पंचायत अंतर्गत नामसोल गांव चापाकल गाड़ी को साथ में लेकर पहुंचे और गांव में नया चापाकल लगवाने हेतु पूजा अर्चना करते हुए अधिष्ठापन कार्य शुरू कराया।
मौके पर विधायक ने बताया कि स्थानीय लोगों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि नामसोल गांव में एक भी चापाकल नही होने के कारण पेयजल संकट से ग्रामीण जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामलें को गंभीरता से लेते हुए पेयजल संकट दूर करने के लिए अविलंब प्रत्येक पंचायत में 10 चापाकल योजना से नया चापाकल लगवाने का काम शुरू करवा दिए है।
उन्होंने कहा कि गांव में चापाकल लग जाने से गांव के दर्जनों परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगेगी। इधर गांव में नया चापाकल लगने का काम शुरू होते ही ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता विनय मंडल, दीपंकर महतो, बासुदेव कुंभकार, रवींद्र गोराई, शिवशंकर कुंभकार, पशुपति कुंभकार, हाड़ीराम कुंभकार, सुसेन कुंभकार, भारती कुंभकार व कौशल्या कुंभकार आदि ग्रामीण मौजूद थे।