होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

जमशेदपुर : कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल बना पत्रकार एकता मंच, सामाजिक दायित्व निभाते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जमशेदपुर / Balram Panda : कड़ाके की ठंड के बीच मानवता और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए पत्रकार एकता मंच कोल्हान ने गुरुवार को अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया. मंच की ओर से जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी कीताडीह एवं पश्चिमी कीताडीह पंचायत के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कीताडीह सरना मार्शल क्लब भवन में किया गया, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग पहुंचे. कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड से जूझ रहे गरीब एवं बेसहारा लोगों को राहत प्रदान करना रहा.

इस अवसर पर पत्रकार एकता मंच के ट्रस्टी सह संरक्षक अन्वेष अंबष्ट, ट्रस्टी सह सलाहकार दीपक कुमार, संरक्षक गोविंदा पति, महासचिव सुनील पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत, कोल्हान प्रभारी दशरथ प्रधान, आईटी सेल प्रभारी दीपक महतो, संगठन सचिव मो. शहजादा खान, वरीय सदस्य शहजादा खान, सह सचिव बलराम पांडा, सह मीडिया प्रभारी राकेश पात्रों, आईटी सेल सह प्रभारी गुणाधर गोप, सलाहकार बृजकिशोर ठाकुर, मनोरंजन सिन्हा, संजय सिंह सहित मंच के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.

वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में उत्तरी कीताडीह पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी बोदरा, पश्चिम कीताडीह पंचायत समिति सदस्य द्रोपदी मुंडा, वार्ड सदस्य आशा ईचागट्टू, गुड़िया पात्रो तथा समाजसेवी सरस्वती सामंत की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता केवल खबरों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी इसका अहम हिस्सा है. जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची पत्रकारिता की पहचान है. स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल के लिए पत्रकार एकता मंच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं.

 

Leave a Comment