होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मीनारायण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बैठक संपन्न, 3 से 7 जुलाई तक के कार्यक्रमों की घोषणा, 7 को होगी प्राण प्रतिष्ठा

By Goutam

Published on:

 

श्री लक्ष्मीनारायण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ

---Advertisement---

444146176_856578976490199_182231
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: आगामी 3 से 7 जुलाई तक निर्माणाधीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, केबुल टाउन की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के निमित्त रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक मंदिर समिति के संरक्षक और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में केबुल टाउन सहित आस-पास के क्षेत्रों के प्रमुख लोग भी शामिल हुए। बैठक में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को निर्विघ्नतापूर्वक व दिव्य रूप से आयोजित करने हेतु रुपरेखा तैयार की गई।

3 से 7 जुलाई तक के कार्यक्रम
03 जुलाई को जलयात्रा, पंचांग पूजन, ब्राम्हण वरण, मण्डप प्रवेश, वेदी निर्माण और जलाधिवास होगा जबकि 4 जुलाई को देवताओं का आह्वान, पूजन, पाठ जप, धन्नाधिवास, धृताधिवास, गन्धाधिवास एवं संध्या बेला में भजन संध्या का आयोजन होगा। 5 जुलाई को मंडपस्थ आवाहित देवताओं का पूजन, अरणी मंथन द्वारा अग्नि स्थापन, पाठ जप, हवन, पुष्पाधिवास, पलाधिवास, वस्त्राधिवास, औषध्याधिवास और मिष्ठानाधिवास होगा तो 6 जुलाई को आवाहित देवताओं का पूजन , पाठ, हवन, देवस्नपन, नगर भ्रमण और शय्याधिवास का कार्यक्रम होगा। 7 जुलाई को आवाहित देवताओं के पूजन के उपरांत जप, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं भोग वितरण होगा।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों-श्रद्धालुओं ने इस पांच दिवसीय महायज्ञ में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने की सहमति दी और तद्नुसार बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों में जिम्मेवारी बांटने का फैसला हुआ।

 

---Advertisement---

Leave a Comment