होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सनराइज एनक्लेव में सुंदरकांड और भजन संध्या का हुआ आयोजन…..

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर : नगर निगम वार्ड 2 स्थित सनराइज एनक्लेव में 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया. जिसमे सैकड़ो लोगों ने बड़चढकर हिस्सा लिया. सुंदर काण्ड के पश्चात लोगों ने एक से बढ़कर एक भजन गीत गाए. सोसाइटी की महिलाएं भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

वहीं, समाजसेवी श्रीमती मीरा तिवारी ने बताया कि इस सोसाइटी में महिलाओं का एक ऐसा ग्रुप है जो प्रत्येक मंगलवार को बारी बारी से सबके घर में सुंदर काण्ड का पाठ करती है हनुमान जी को भोग लगाना उनकी आरती करने के साथ ही सभी मिलकर भजन गाती हैं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. इसी तर्ज पर कल संध्या काल में सभी सोसाइटी वासी भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के बाद सुंदरकांड का पाठ और भजन किए. साथ ही महा प्रसाद का भोग भी लोगों के बीच वितरण किया. कार्यक्रम में सिद्धि विनायक होम मेकर्स के बिल्डर सूरज बदानी सपत्नीक आरती में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर सोसाइटी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment