चुनाव 2024 राज्य नौकरी राजनीति देश दुनिया योजना खेल समाचार टेक जमशेदपुर धर्म-समाज
---Advertisement---

आदित्यपुर : थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, असमाजिक तत्वों पर रखी जाएगी नज़र- एसडीपीओ, “देखें.video…

By Balram Panda

Updated on:

---Advertisement---

आदित्यपुर / Balram Panda : थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में शराब व ब्रॉउन शुगर का सेवन करने वालों व अवैध धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई.

बैठक में उपस्थित पूर्व पार्षदों ने रखी अपनी बात, “देखें.video…

बता दे आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की बात कही. जिले के एसडीपीओ संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी नितिन कुमार की संयुक्त बैठक में कहा गया कि होली का पर्व महान पर्व है. इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मनाते हैं. बैठक की अध्यक्षता थाना थाना प्रभारी ने किया. उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो जेल भेज दिया जाएगा. होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है. किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है.

 

शांति समिति की बैठक के समाप्त होते ही रंग गुलाल के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया. जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया.

video…

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ संतोष मिश्रा, नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, पूर्व उप मेयर अमित सिंह, नगर निगम के सहायक प्रशासक शंभू नाथ कुशवाहा, गम्हरिया सीओ कमल किशोर सिंह, थाना प्रभारी नितिन कुमार, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, प्रियंका भार्ती, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, डॉ अशोक कुमार, कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेश धारी, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार, लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान, विहिप नेता भगवान सिंह, महिला नेत्री रितिका मुखी, पूर्व पार्षद डॉ नथुनी सिंह, नील पद्मा विश्वास, राजरानी महतो, सुधीर कुमार, अजय सिंह, ममता बेज, राम चन्द्र पासवान, सुनील श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, देबू चटर्जी, सन्तोष सिंह, टीएमसी नेता बाबू तांती, गंभीर सिंह, मीरा तिवारी, अनीमा चौरसिया, दिवाकर झा, कृष्ण गोपाल पिंटू, ब्याहुत कलवार समाज के अध्यक्ष कुमार विपिन बिहारी, झरना मन्ना, संगीता प्रधान, सविता साव, ज्ञानवी देवी, समरेंद्र नाथ तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

बाईट-

संतोष मिश्रा (एसडीपीओ- सरायकेला)

---Advertisement---