होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : 100 ईडब्ल्यूएस क्वार्टरवासियों की समस्याओं से रुबरु हुए पुरेंद्र, आवंटन को लेकर बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मिलने का हुआ निर्णय…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह आज 100 ई डब्ल्यू एस क्वार्टरवासियों की समस्या से रुबरु हुए. इस क्रम में कॉलोनीवासियों के आग्रह पर वार्ड संख्या-34 स्थित दुर्गा पूजा मैदान पहुंचे श्री सिंह ने कॉलोनीवासियों की माँग को जायज बताया तथा शीघ्र हीं पूर्व मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर कॉलोनी वासियों की समस्या का स्थाई समाधान कराने की बात कही.

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्वार्टर में रहने वाले करीब 30-40 लोग आवास बोर्ड में आवंटन हेतु अग्रिम राशि भी जमा किया है. कुछ लोगों को आवास बोर्ड द्वारा रेंट पर भी क्वार्टर दिया गया था. साथ ही ज्यादातर लोगों ने आवास बोर्ड के वर्ष 2017 के आदेश अनुसार 10 वर्षों से मकान में रह रहे लोगों ने आवश्यक कागजात के साथ आवेदन भी दिया था. मगर अब तक आवंटन की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकांश ईडब्ल्यूएस मकान पुराने हो चुके हैं और बीच-बीच में सभी लोग अपने-अपने खर्चे से क्वार्टर की मरम्मति एवं रखरखाव भी करते हैंl वहीं, एक स्वर से क्वार्टर की वास्तविक कीमत लेकर उसमें रहने वालों के नाम क्वार्टर आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की माँग की गई.

 

बैठक में बिट्टू उपाध्याय, सूरज प्रसाद सिंह, सरोज सिंह, नकुल, चंदेश्वर सिंह, मनीष सिंह, अमर पांडे, रामकुमार सिंह, उज्जवल राय, गोलू सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment