होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

कुचाई में प्रखंड स्तरीय रुआर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बच्चों को स्कूल से जोड़ने पर हुई चर्चा

By Goutam

Published on:

 

रुआर

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र के सभा कक्ष में मंगलवार को स्कूल रुआर के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को हमेशा विद्यालय भेजने सहित अन्य विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत कुचाई जिप सदस्य जींगी हेंब्रम बीइईओ संजय कुमार जोशी बीपीओ नाथो महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मौके पर जीप सदस्य श्रीमती हेंब्रम ने कहा कि 5 से 18 साल के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन और नियमित उपस्थित करना सुनिश्चित करना है। सरकार सभी बच्चों को शिक्षित करना चाहती है। कार्यक्रम के तहत सभी ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना मुख्य चुनौती है।

वहीं बीइईओ संजय कुमार जोशी ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 -18 वर्ष आयु के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि रुआर कार्यक्रम के दौरान विघालयो में विभिन्न तरह के गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।जिससे बच्चों का ठहराव हो सके।

इस‌ दौरान मुख्य रूप से जीप सदस्य जींगी हेंब्रम, बीइईओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ नाथो महतो, बीआरपी पद्मालोचन महतो, मिहीर दास, सीआरपी शीतल साहु, राजकुमार महतो, राजेश प्रधान, सुधीर कुमार महतो, हरिपद सिंह मुंडा, तिलोक महतो, विजया लक्ष्मी प्रधान, के के टोप्पो आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment